जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिला मुख्यालय पर केजीबीवि में आयोजित 18वीं जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन समारोह में की शिरकत, विजेताओं को किया सम्मानित
चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित केजीबीवि में आयोजित 18वीं जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत की तथा विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि हमारी खेल प्रतिभाएं खेल क्षेत्र में जिले की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएं। विद्यालय में अध्यनरत छात्राएं 11 वर्ष बाद आयोजित होने वाले ओलंपिक के लिए अभी से तैयारी करें। खेल प्रतिभाओं को निरंतर अभ्यास और अनुशासन के साथ तैयारी करनी होगी। हम सभी मिलकर चूरू जिले को खेल क्षेत्र में अग्रणी बनाएं। जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी एक लक्ष्य के साथ अपनी भविष्य की रूपरेखा निर्धारित करें। जिला प्रशासन द्वारा भावी पीढ़ी के सुदृढ़ भविष्य के लिए पुस्तक संवाद, कोड चूरू, एक पंचायत एक खेल सहित विभिन्न कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुस्तक संवाद कार्यक्रम को केजीबीवि में भी संचालित किया जाए तथा केजीबीवि में बेहतरीन संमीक्षा लिखने वाली छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़ ने शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए निरंतर उन्नयन की बात कही। इस दौरान एडीपीसी सरिता आत्रेय, केजीबीवि प्रधानाचार्य बिमला, स्काउट सीओ महिपाल सिंह, कृष्णा प्रचार, ज्योति, सुधा शर्मा, एसीबीईओ सूर्यकांत चोटिया सहित विद्यार्थी व अध्यापक मौजूद रहे। संचालन बेगराज कस्वां ने किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने खेल प्रतियोगिताओं में खो खो में प्रथम सुजानगढ़, द्वितीय हरदेसर, कबड्डी में प्रथम हरदेसर, द्वितीय रतनगढ़, तृतीय चूरू, वॉलीबॉल में प्रथम हरदेसर, द्वितीय सुजानगढ़, बैडमिंटन एकल में प्रथम चूरू, द्वितीय सुजानगढ़, तृतीय रतनगढ़, बैडमिंटन युगल में प्रथम सरदारशहर, द्वितीय सुजानगढ़, तृतीय रतनगढ़, जूडो 23 किग्रा में प्रथम दीपिका चूरू, द्वितीय निशा चूरू, जूडो 27 किग्रा में प्रथम आईना चूरू, द्वितीय दिव्या चूरू, जूडो 32 किग्रा में प्रथम आईना चूरू, द्वितीय अवनी चूरू, जूडो 36 किग्रा में प्रथम ज्योति सरदारशहर, द्वितीय सीमा चूरू, जूडो 40 किग्रा में प्रथम पुष्पा हरदेसर, द्वितीय मोनिका चूरू, जूडो 44 किग्रा में प्रथम पूजा चूरू, द्वितीय कोमल चूरू, 100 मीटर दौड़ में प्रथम संतरा रतनगढ़, द्वितीय माया सुजानगढ़, तृतीय कृष्णा कुमारी, 200 मीटर दौड़ में प्रथम ज्योति रतनगढ़, द्वितीय शीला रतनगढ़, तृतीय माया सुजानगढ़, 400 मीटर रिले दौड़ में प्रथम रतनगढ़, द्वितीय सुजानगढ़, तृतीय हरदेसर, 800 मीटर रिले दौड़ में प्रथम रतनगढ़, द्वितीय सरदारशहर, तृतीय राजगढ़, उंची कूद में प्रथम दीपा हरदेसर, द्वितीय ज्योति रतनगढ़, लंबी कूद में प्रथम हसीना हरदेसर, द्वितीय चंदा नायक चूरू, भाला फेंक में प्रथम रितु चूरू, द्वितीय काजोल सुजानगढ़, तस्तरी फेंक में प्रथम कोमल सरदारशहर, द्वितीय कांता चूरू, गोला फेंक में प्रथम कांता चूरू, द्वितीय कोमल सरदारशहर, एकल गायन में प्रथम ललिता सुजानगढ़, द्वितीय सरोज सरदारशहर, समूह गायन में प्रथम रतनगढ़, द्वितीय हरदेसर, एकल नृत्य में प्रथम खुशी चूरू, द्वितीय लीलावती सरदारशहर, समूह नृत्य में प्रथम चूरू, द्वितीय हरदेसर, कविता पाठ में प्रथम दिव्या हरदेसर, द्वितीय गायत्री सरदारशहर, विचित्र वेशभूषा में प्रथम प्रियंका रतनगढ़, द्वितीय गायत्री सरदारशहर, एकाभिनय में प्रथम इमरती सुजानगढ़, द्वितीय रितु चूरू, नाटक में प्रथम सुजानगढ़ व द्वितीय हरदेसर, रस्साकस्सी में प्रथम सरदारशहर व द्वितीय चूरू आदि विजेताओं को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव
सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News
Ashok Gehlot Press Conference











