झुंझुनूं की रौनक ने जिले में लहराया परचम

0
7

निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम किया रोशन

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सेठ नेतराम मघराज टीबड़ेवाला राजकीय महिला महाविद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा रौनक ने हाल ही में डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन मूंडला द्वारा आयोजित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए रौनक को 3100 रूपए की नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। रौनक ने अपनी प्रतिभा, परिश्रम और उत्कृष्ट लेखन कौशल के बल पर प्रतियोगिता में भाग लेकर यह मुकाम हासिल किया। इस सफलता पर महाविद्यालय में हर्ष की लहर दौड़ गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामकुमार सिंह ने रौनक को सम्मानित करते हुए कहा कि रौनक ने अपनी लगन, अनुशासन और प्रतिभा से न केवल स्वयं को गौरवान्वित किया है, बल्कि महाविद्यालय का नाम भी पूरे जिले में रोशन किया है। ऐसी छात्राओं से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। महाविद्यालय परिवार के समस्त संकाय सदस्यों, छात्राओं एवं कर्मचारियों ने रौनक की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रौनक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों एवं परिवार को देते हुए कहा कि महाविद्यालय के शिक्षकों ने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया और मुझे प्रोत्साहित किया, जिसके कारण मैं यह उपलब्धि हासिल कर सकी। इस अवसर पर महाविद्यालय में एक संक्षिप्त सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं ने रौनक की सफलता पर उत्साहपूर्वक तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News

Ashok Gehlot Press Conference

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here