सारी गांव में श्रीराम गौशाला की आधारशिला रखी

0
4

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले के सारी गांव के जजाड़िया जोहड़ में श्रीराम गौशाला की आधारशिला सादे समारोह में रखी गई। श्रीराम गौशाला सेवा समिति सारी के अध्यक्ष राजेंद्र पचार ने बताया कि जोहड़ में पूजन, पूजा पाठ कर ग्रामीणों के सहयोग से गौशाला निर्माण होगा। जिसकी नींव रखी गई है। महासचिव महेश बराला और कोषाध्यक्ष संदीप पचार ने बताया कि इस मौके पर सबसे पहले पूजा पाठ हवन किया गया। उसके बाद समिति सदस्य और गांव के वरिष्ठ लोगों के द्वारा आधारशिला रखी। इस अवसर पर कैलाशदास महाराज, राजकुमार पचार, मोहरसिंह पचार, जमनलाल बराला, फूलसिंह बराला, राजवीर पचार, मोहनलाल मिस्त्री, नहायलसिंह, महावीर पचार, मंदरूप पचार, राहुल पचार, रामसिंह पचार, विकेश, महेश, संदीप फौजी, गोलू फौजी, सोमवीर पचार, सत्यवीर मावर, कर्मवीर आदि मौजूद रहे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News

Ashok Gehlot Press Conference

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here