विधायक हरलाल सहारण ने किया सम्मान, कहा—नितिन ने जिले और प्रदेश का नाम किया रोशन
चूरू। चेन्नई (तमिलनाडु) में आयोजित 27वीं ऑल इंडिया कुमार सुरेंद्र सिंह इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में चूरू के होनहार खिलाड़ी नितिन कुमार थालोर पुत्र राकेश कुमार थालोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। गुरुवार को उनके चूरू पहुंचने पर विधायक हरलाल सहारण ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया।इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि नितिन ने अपनी लगन और मेहनत से न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे चूरू जिले का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला, तहसील और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का नियमित आयोजन किया जा रहा है, जिससे प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है।विधायक सहारण ने आशा व्यक्त की कि अगली बार नितिन स्वर्ण पदक जीतकर जिले का और भी अधिक नाम रोशन करेंगे।इस अवसर पर चौधरी कुंभाराम आर्य फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष चेतराम सहारण, अमीलाल धेतरवाल, डॉ. राजकुमार पूनिया, मनोज फगेड़िया, कोच कर्णवीर सिंह, सुनील ढाका, संपत सिंह राठौड़, रजत शर्मा, विकास कोठारी, दयासिंह, भंवरलाल कुलहरी, हनुमान हुड्डा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सभी ने नितिन कुमार का माला पहनाकर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।










