झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अजमेर विद्युत श्रमिक संघ की बैठक बड़ागांव में सहायक अभियंता कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में श्रमिक संघ के जिला महामंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं। मौके पर सहायक अभियंता से निस्तारण करवाया। बैठक में श्रमिक समस्याओं पर चर्चा की गई। जिनमें तकनीकी कार्मिकों को निगम कार्य सुरक्षा उपकरणों के साथ करने के लिए आह्वान किया। कार्मिकों को मौके पर सुरक्षा उपकरणों दिलाए गए। निगम निजीकरण का बढ़ावा अभिशाप बताया अंधाधुंध बढ़ रहे ठेका प्रथा पर विरोध जताया। बैठक में सहायक अभियंता विवेक अग्रवाल, उपखंड अध्यक्ष विकास मील, सचिव सुनिल, अजीतकुमार, सतवीर, दशरथसिंह, कुलदीप हीरनवाल, आकाश शर्मा, राजकुमार शर्मा, संदीप दत्ता, विकास व राकेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।













