झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनू मांगे रेलवे जंक्शन जन संवाद जन जागरूकता कार्यक्रम का गुरुवार को शानदार असर देखने को मिला। जयपुर रेल मंडल के डीआरएम रवि जैन अचानक विशेष ट्रेन से झुंझुनू आए। इस अवसर पर सर्वप्रथम स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर और साफा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने डीआरएम का स्वागत एवं सम्मान करके समिति की 22 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंप कर झुंझुनू को जिले के विभिन्न स्थानों से जोड़ते हुए रेलवे जंक्शन बनाने और रेल संचालन सुविधा बढ़ाने की मांग की। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, शिक्षाविद डॉ. शशि मोरोलिया, रवि मोरोलिया, सामाजिक कार्यकर्ता अली हसन परवेज बाबू भाई, आरपीएफ के डीएसपी पीके वर्मा, इंस्पेक्टर अशोक डोरवाल, सब इंस्पेक्टर गोकुल सिंह शेखावत, चौकी इंचार्ज राजीव जानूं सहित रेलवे के अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।













