बदसलूकी का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, रघुनाथपुरा सरपंच समेत 8 पर केस दर्ज

उदयपुरवाटी । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
थाने के सीआई कस्तूर वर्मा और उनकी पुलिस टीम के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। इस बदसलूकी का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि ना केवल उदयपुरवाटी सीआई कस्तूर वर्मा के साथ धक्का मुक्की गई। बल्कि तीन—चार जनों ने सीआई को पकड़कर उनसे मारपीट करने की कोशिश भी की। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सीआई को छुड़ाया और गाड़ी में बैठाकर मामला शांत करवाया। जानकारी के मुताबिक धोलाखेड़ा बस स्टैंड पर एक बेशकिमती जमीन पर परिवार के ही भाईयों का आपसी विवाद है। जिसे लेकर दो दिन पहले भी विवाद हुआ था और दोनों पक्षों ने एक—दूसरे के खिलाफ उदयपुरवाटी थाने में मामले दर्ज करवाए थे। इसी जमीन को लेकर उदयपुरवाटी पुलिस को बीती रात को अमरसिंह नाम के व्यक्ति सूचना दी कि उसकी जमीन पर रघुनाथपुरा सरपंच संजय नेहरा और कुछ लोग कब्जा करना चाहते है। गाड़ियां आई हुई है। जिस पर उदयपुरवाटी सीआई कस्तूर वर्मा मौके पर पहुंचे। तो उन्हें कोई नहीं मिला। विवादास्पद जमीन में बने मकान के सामने एक डीआई जीप खड़ी थी। इसके बारे में पूछा तो एक—एक कर तीन—चार जने आए और उन्होंने पुलिस के साथ ही बदसलूकी करना शुरू कर दिया। यहां तक की बातों ही बातों में सीआई के साथ धक्का मुक्की करते हुए तीन—चार जनों ने सीआई को पकड़ लिया और मारपीट करने की कोशिश की। लेकिन जैसे तैसे अन्य पुलिसकर्मियों ने सीआई कस्तूर वर्मा को छुड़ाया और उन्हें गाड़ी में बैठाया। वहीं पुलिस को बंधक बनाने की सूचना पर ना केवल उदयपुरवाटी, बल्कि गुढ़ागौड़जी और गोठड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस मामले में अब पुलिस ने मौके से मोतीलाल मेघवाल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं सीआई कस्तूर वर्मा ने रघुनाथपुरा सरपंच संजय नेहरा, रतन खाखिल, मोतीलाल, पिंटू, सचिन, मीरा, केसर पत्नी महेंद्र तथा केसर पत्नी शिवपाल के खिलाफ पुलिस के साथ धक्का मुक्की, जातिसूचक गालियां निकालने, राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच सीओ सिटी झुंझुनूं को सौंपी गई है। आपको बता दें कि इसी विवाद में पहले से दो मामले भी उदयपुरवाटी थाने में क्रॉस दर्ज है।














