झुंझुनूं पुलिस ने खास गूर्ग राहुल स्वामी की बहन और जीजा के घर दी दबिश, चार थानों की पुलिस के दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों ने किया सर्च

सिंघाना । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं पुलिस ने अब गैंगेस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के गूर्गों और फैन्स पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। फैन्स और गूर्गों की धरपकड़ के लिए पिछले करीब एक सप्ताह से एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अभियान चलाया हुआ है। अब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई, रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के खास गूर्गे सीकर के फतेहपुर सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर राहुल स्वामी रिनाऊ की बहन के ससुराल में दबिश देकर राहुल स्वामी रिनाऊ पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सीकर जिले के फतेहपुर तहसील के रिनाऊ गांव का रहने वाला राहुल स्वामी मार्च 2024 से फरार है। जो लॉरेंस विश्नोई, रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण का खास गूर्गा बताया जा रहा है। राहुल स्वामी की पुलिस को करीब पौने दो साल से तलाश है।
झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने इनदिनों रोहित गोदारा और अन्य गैंगेस्टरों के गूर्गों तथा फैन्स के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसी दरमियान पुलिस केा सूचना मिली कि लॉरेंस विश्नोई, रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण का खास गूर्गा फतेहपुर के रिनाऊ गांव का रहने वाला राहुल स्वामी अपने सिंघाना के बनवास निवासी शिव गौतम स्वामी और बहन काजल के संपर्क है। पुलिस को यह भी सूचना मिली कि राहुल स्वामी को उसका जीजा शिव गौतम स्वामी ना केवल आर्थिक मदद कर रहा है। बल्कि स्थानीय सूचनाएं भी उपलब्ध करवा रहा है। जिस पर बुहाना डीएसपी नोपाराम भाकर के नेतृत्व में चार थानों सिंघाना, बुहाना, पचेरी कलां और एंटी गैंगेस्टर टास्क फोर्स चिड़ावा की टीमों ने एक साथ सिंघाना के बनवास में स्थित राहुल स्वामी के बहन के ससुराल में दबिश दी। करीब तीन घंटे तक दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने पूरे घर में आलमारी से लेकर बैड तक चप्पा चप्पा छान मारा। मौके से पुलिस ने चार लाख 92 हजार रूपए नगद तथा पांच मोबाइल जब्त किए है। इस कार्रवाई से झुंझुनूं में ही नहीं, बल्कि रोहित गोदारा गैंग में बड़ा हड़कंप मचा हुआ है।
जीजा की संपत्ति को बेनामी से जोड़कर देख रही पुलिस
एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि जांच के दरमियान सामने आया कि फरार हिस्ट्रीशीटर राहुल स्वामी रिनाऊ के जीजा शिव गौतम ने सिंघाना के बनवास में अच्छी खासी संपत्ति अर्जित कर रखी है। जिसे लेकर पुलिस को शक है कि कहीं रोहित गोदारा गैंग का पैसे से यह बेनामी संपत्ति तो नहीं है। उन्होंने बताया कि एडीजी एमएन दिनेश के निर्देश पर और एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में लगातार गैंगेस्टरों के गूर्गों पर नजर रखी जा रही है। सिंघाना पुलिस द्वारा इसी गैंग से ताल्लुकात रखने वाला सिंघाना इलाके का बदमाश रोहन गुर्जर उर्फ चेची उर्फ जसपाल को भी गत दिनों गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ और अन्य तकनीकी व मुखबिर से मिली जानकारी के बाद राहुल स्वामी के जीजा के घर दबिश दी गई है। इसके अलावा भी झुंझुनूं पुलिस की साइबर और सोशल मीडिया सैल लगातार सक्रिय है। जो ना केवल गैंग के गूर्गों, बल्कि गैंगेस्टरों की सोशल मीडिया प्रोफाइल में दिलचस्पी दिखाने वाले युवाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
यूपी के मेरठ के एक व्यक्ति नाम से फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भागने का शक
आपको बता दें कि फतेहपुर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर राहुल स्वामी रिनाऊ पर विभिन्न थानों में हत्या, लूट सहित संगीन धाराओं में करीब दो दर्जन मामले दर्ज है। पिछले साल 2024 में चार मार्च को उसकी इकलौती बहन काजल की शादी थी। इसी शादी के लिए उसने हाईकोर्ट से पैरोल मंजूर करवाई थी। हाईकोर्ट ने चार मार्च से 16 मार्च तक की पैरोल दी थी। लेकिन पैरोल पूरी होने के बाद भी जब राहुल स्वामी रिनाऊ वापिस नहीं लौटा तो पुलिस के कान खड़े हुए। प्रारंभिक जानकारी में पुलिस के सामने आया है कि राहुल स्वामी रिनाऊ ने यूपी के मेरठ में एक व्यक्ति के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनाया और विदेश भाग गया है। अब वह रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के साथ रंगदारी मांगने का काम कर रहा है। पिछले महीने भी उसने फतेहपुर ने मांडेला ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच के बेटे और व्यवसायी बाबूलाल खूड़ी व पौते मोहित को फोन कर दो करोड़ की रंगदारी मांगी थी। जिस तरह से राहुल स्वामी ने अब विदेश में रहते हुए सक्रियता दिखाई है। वो राजस्थान पुलिस के लिए आने वाले समय में बड़ा सिरदर्द बनने वाला है। इसलिए पुलिस उसके पूरे नेटवर्क को तोड़ना चाहती है। इसी क्रम में झुंझुनूं के सिंघाना में उसकी बहन के ससुराल में की गई कार्रवाई को जोड़कर देखा जा रहा है।














