राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में डीवीएम चिड़ावा के कियान पूनियां ने किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व

0
4

चिड़ावा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भारतीय फुटबॉल संघ के तत्वावधान में नारायणपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित 14 वर्ष आयु वर्ग की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में डालमिया विद्या मंदिर चिड़ावा के प्रतिभावान खिलाड़ी कियान पूनिया ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनके शानदार खेल ने न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। कियान की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर डालमिया विद्या मंदिर चिड़ावा के अध्यक्ष पराग डालमिया ने हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कियान ने यह सिद्ध कर दिया है कि परिश्रम और समर्पण सफलता की सच्ची कुंजी हैं। विद्यालय में कार्यवाहक प्राचार्य शक्तिसिंह ने कियान को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर गर्मजोशी से स्वागत किया उन्होंने कहा, “कियान की यह उपलब्धि विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। उनकी लगन और दृढ़ता सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। प्रधानाध्यापिका नमिता चौधरी ने भी कियान को बधाई देते हुए कहा कि कियान की मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने यह प्रमाणित किया है कि आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। कियान के कोच अमित चौहान, शारीरिक शिक्षकगण राजेश सैनी और अनिल कुल्हार ने भी इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और कियान को भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here