परीक्षा देकर बाहर आए अभ्यर्थियों ने कहा-चयन बोर्ड को आलोक राज जी जैसा अध्यक्ष शायद ही दुबारा मिले!

0
4

परिचालक भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, जिले में 75.70 फीसदी रही उपस्थिति

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से गुरुवार को 500 पदों पर आयोजित हुई परिचालक भर्ती परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिले के 17 परीक्षा केंद्रों पर कुल पंजीकृत 6528 परीक्षार्थियों में से 4942 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 1586 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। कुल प्रतिशत की बात करें तो परीक्षा में 75.70 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई। पेपर देकर केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थियों से जब भर्ती परीक्षा में चयन बोर्ड के प्रयासों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने चयन बोर्ड अध्यक्ष की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि मेजर जनरल आलोक राज जैसा अध्यक्ष चयन बोर्ड में शायद ही दुबारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि चयन बोर्ड अध्यक्ष ने जो पारदर्शिता और सख्ताई लागू की है उससे आज हर एक अभ्यर्थी संतुष्ट नजर आ रहा है। इधर परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक चली परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे गए। जिसका परीक्षार्थियों ने सरलता से जवाब दिया। परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का रहा तथा नेगेटिव मार्किंग नहीं रही। परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा का लेवल सामान्य रहा हालांकि गणित के प्रश्नों ने उलझाए रखा। इसके अलावा पांचवें विकल्प विकल्प के लिए भी 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। इससे पहले परीक्षा में शामिल होने से पहले केंद्रों पर सख्ताई देखी गई। परीक्षार्थियों की गहनता से जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। पेपर छूटने के बाद शहर में जगह-जगह जाम जैसी स्थिति भी पैदा हुई। लेकिन पुलिस प्रशासन ने कमाल संभालते हुए जाम को दुरुस्त करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here