झारिया प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में विवाद, आयोजकों पर धोखाधड़ी और अवैध बिजली उपयोग के आरोप

0
58

एडवोकेट बार चूरू टीम ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

चूरू। निकटवर्ती गांव झारिया में चल रही झारिया प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिताविवादों में घिर गई है। टूर्नामेंट आयोजक खुशी खान उर्फ कंडी, फारूक उर्फ पारले और शाहरुख उर्फ कारी के खिलाफ चूरू​ बार संघ की टीम ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक चूरू को लिखित शिकायत सौंपी है।शिकायत में बताया गया कि टूर्नामेंट में कुल 64 टीमों ने भाग लिया और प्रत्येक टीम से 5100 रूपये की एंट्री फीस ली गई, जिससे आयोजकों ने करीब 3,26,400 रुपये एकत्र किए।प्रतियोगिता में एडवोकेट बार चूरू ने भी निर्धारित शुल्क जमा कर प्रतियोगिता में भाग लिया था।ज्ञापन में लिखा है कि दिनांक 6 नवम्बर 2025 की रात लगभग साढे बारह बजे खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एडवोकेट बार चूरू टीम का सामना राजाना रोलसाहबसर टीम से हुआ। मैच के दौरान एक बल्लेबाज को एम्पायर ने आउट दिया, लेकिन आयोजक शाहरुख उर्फ कारी ने कथित तौर पर हस्तक्षेप कर फैसले को बदलते हुए बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया।इसका विरोध करने पर आयोजकों और एम्पायरों ने खिलाड़ियों को मैदान से धक्का देकर बाहर निकाल दिया और कहा कि अगर खेलना है तो हमारे हिसाब से खेलो, वरना दफा हो जाओ।घटना का लाइव प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक पर भी किया जा रहा था।एडवोकेट टीम का आरोप है कि आयोजकों ने राजाना रोलसाहबसर टीम को जिताने के लिए मैच फिक्सिंग की और विरोध करने पर उनकी टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। शिकायत में यह भी कहा गया कि आयोजकों ने मैच के दौरान पास के बिजली पोल से अवैध रूप से तार जोड़कर विद्युत कनेक्शन लिया, जिसका खिलाड़ियों ने विरोध किया तो उन्हें साजिश के तहत प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया।एडवोकेट टीम ने मांग की है कि आयोजकों पर धोखाधड़ी, अवैध विद्युत उपयोग और बिना अनुमति टूर्नामेंट आयोजित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए और टूर्नामेंट को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। इस अवसर पर बडी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here