चिड़ावा के महेश कुमार शर्मा ‘आजाद’ को मिलेगा “कोशी गौरव सम्मान”

चिड़ावा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच खगड़िया (बिहार) की ओर से दो दिवसीय चतुर्थ महाधिवेशन का आयोजन आगामी 15 एवं 16 नवम्बर 2025 को किया जाएगा। इस दो दिवसीय आयोजन में साहित्यिक चर्चा, कवि सम्मेलन तथा देश के प्रमुख लेखकों, कवियों, साहित्यकारों एवं पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। महाधिवेशन के लिए देश भर के प्रतिष्ठित कलमकारों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति के सचिव शिवकुमार सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष राजस्थान के चिड़ावा निवासी सामाजिक चिंतक, अन्वेषी लेखक, पत्रकार महेश कुमार शर्मा ‘आजाद’ को उनके उत्कृष्ट लेखन के लिए “कोशी मंच गौरव सम्मान” से अलंकृत किया जाएगा। शर्मा को यह सम्मान मंच के वार्षिक अधिवेशन के दौरान प्रदान किया जाएगा। यह दो दिवसीय महाधिवेशन मधुमिता विवाह भवन, पिपरा, चौथम, खगड़िया में आयोजित होगा। मंच ने अपने इस आयोजन में देश के विभिन्न प्रदेशों से साहित्य प्रेमियों, लेखकों और सांस्कृतिक रचनाकारों को आमंत्रित किया है। मंच के पदाधिकारियों का कहना है कि यह आयोजन केवल सम्मान का नहीं, बल्कि साहित्य और संस्कृति के उत्सव का प्रतीक है। देशभर के लेखक एक साझा मंच पर मिलेंगे, जो भारतीय साहित्य की दिशा तय करेगा।











