एआईएमआईएम ने झुंझुनूं में निकाय चुनाव की तैयारी शुरू की

0
4

कार्यकारिणी घोषित, सभी प्रमुख नगर पालिकाओं पर फोकस

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने राजस्थान के झुंझुनूं जिले में आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है। पार्टी ने चुनाव से काफी पहले ही अपनी संगठनात्मक तैयारियों को धार देते हुए, जिले की कार्यकारिणी की घोषणा की है। एआईएमआईएम राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष जमील खान की सहमति और झुंझुनूं जिला संयोजक मकबूल हुसैन के निर्देशानुसार कार्यकारिणी गठित की गई है। झुंझुनूं जिला प्रभारी मकबूल हुसैन ने बताया कि भले ही नगर निकाय चुनाव में अभी लंबा वक्त हो, लेकिन एआईएमआईएम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी इस बार पूरे जिले में पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। पार्टी का विशेष ध्यान झुंझुनूं नगर परिषद के साथ-साथ जिले की महत्वपूर्ण नगर पालिकाओं जैसे बिसाऊ, मंडावा, नवलगढ़, मुकुंदगढ़, मंड्रेला, सुलताना और मलसीसर पर केंद्रित रहेगा।

नई कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष सैयद गुलाम नबी, उपाध्यक्ष एडवोकेट सुहैल तंवर, एडवोकेट समीर सैयद, सलीम खानजादा, मोहम्मद शौयब लंगा, अकील कुरैशी, शहादत हुसैन भाटी, महमूद अली रंगरेज, हारून चायल, यूनुस रंगरेज, तौफीक खत्री, अब्दुल लतीफ लुहार, महासचिव वसीम कुरैशी, मोहम्मद आदिल, आबिद अली, इमरान खान अगवान, अकबर वहाब, जाकिर रंगरेज, सज्जाद मंजूर खान, सद्दुल्ला फारूकी, आसिफ अली, जाहिद खान, मोहम्मद आबिद, सचिव समीर अहमद, इकसार हुसैन, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद रमजान, तालिब हुसैन, आमीन, जुबेर अली, मोहम्मद आरिफ, अयूब अली, खादिम खां कायमखानी, मोहम्मद इकबाल, संयुक्त सचिव असलम सिलावट महनसर, आरिफ खान गांगियासर, इदरीश छीपादार, नासीर खोखर, मोहम्मद मूजीब, मुजफ्फर हुसैन, सद्दाम हुसैन, अब्दुल अय्यामी सिक्का, सबाना भाटी, शब्बीर गहलोत, मोहम्मद सलीम कुरैशी को बनाया गया है।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here