
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय एवं प्रवासी उदारमना दानदाताओं के सौजन्य से हर वर्ष की भांति श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वावधान में सर्दी के मौसम को देखते हुए गरीब जरूरतमंदों को लगभग पांच हजार कंबलों का वितरण आगामी दिसंबर माह 2025 में एक दिसंबर से मकर संक्रांति 14 जनवरी 2026 तक शहर की विभिन्न कच्ची बस्तियों एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को चिह्नित करके किया जाएगा। जानकारी देते हुए सेवा संस्था के संस्थापक ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वावधान में लगातार पिछले छह वर्षों से हजारों की संख्या में जरूरतमंद लोगों को सर्दी में कंबल वितरण किया जा रहा है। विदित है की श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था ने विगत पांच वर्षों में संस्थान के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान, एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, रोहिताश्व बंसल, सुनिल तुलस्यान, संतोष भगेरिया सीकर एवं संदीप बेरीवाला सूरत के सानिध्य में सामाजिक सरोकारों की भूमिका में करोना काल से लेकर अब तक समय-समय पर गरीब जरूरतमंदों को सहायतार्थ खाद्य राशन सामग्री वितरण, कंबल वितरण सहित राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता एवं गणतंत्र दिवस पर तिरंगे झंडों का वितरण प्रमुखता से किया गया। इसी क्रम में रक्तदान शिविर, नेत्र एवं बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर, सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में हेलमेट वितरण, जल मंदिरों में वाटर कूलर की स्थापना, सरकारी स्कूलों में पाठ्य सामग्री एवं ड्रेस वितरण इत्यादि कार्यों के साथ साथ धार्मिक कार्यक्रमों में भी महत्ती भूमिका निभाई है।












