झुंझुनूं, पिलानी और खेतड़ी में पदयात्रा निकाली जाएगी— विधायक भांबू

0
15

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पूरे देश में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम हो रहे है। झुंझुनूं में भी सरदार पटेल की जयंती के मौके पर तीन पदयात्रा निकाली जाएगी। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम मंत्रालय के माय भारत केंद्र के द्वारा झुंझुनूं जिले में तीन पदयात्राओं का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को जिला परिषद में प्रेस वार्ता कर विधायक राजेंद्र भांबू और माय भारत केंद्र की जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने इन आयोजनों की जानकारी दी। विधायक राजेंद्र भांबू ने कहा कि सरदार पटेल देश की एकता और अखंडता के शिल्पकार है। जिनकी जयंती पर 25 नवंबर तक होने वाले कार्यक्रमों के तहत झुंझुनूं, पिलानी और खेतड़ी विधानसभा में 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान रन फॉर यूनिटी के अलावा सरदार पटेल के जीवन पर आधारित निबंध, वाद—विवाद, गोष्ठी, नाटक मंचन आदि भी कार्यक्रम हो रहे है। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर विकसित भारत के साथ नव भारत निर्माण में युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए ये कार्यक्रम होंगे। जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने बताया कि मेरा भारत पोर्टल पर भी आनलाइन निबंध, रील्स, पॉडकॉस्ट जैसी प्रतियोगिता हो रही है। 25 नवंबर को सरदार पटेल के जन्म स्थान से लेकर एकता नगर तक 150 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय स्तरीय पदयात्रा होगी। जिसमें झुंझुनूं समेत देश के सभी जिलों से दो—दो चुनिंदा युवा हिस्सा लेंगे। इसके अलावा आनलाइन प्रतियोगिताओं के भी चुनिंदा विजेताओं को इस पदयात्रा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं अभियान के जिला संयोजक सुभाष शर्मा चिड़ावा भी मौजूद थे।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here