चूरू। भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के निर्देशानुसार तथा जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा के निर्देशन में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के दौरान विधानसभावार राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर एसआईआर गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है। शुक्रवार को जिले के चूरू निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सुनील कुमार ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर एसआईआर के बारे में विस्तृत जानकारी दी।बैठक में इण्डियन नेशनल कांग्रेस से असलम खोखर, सीपीआई एम दीपाराम, बसपा से ओमप्रकाश खेजड़ा, आम आदमी पार्टी से हरिओम जोशी आम आदमी पार्टी से उपस्थित रहे।











