बीएलओ की भूमिका अहम, एसआईआर दायित्वों का करें समुचित निर्वहन : सुराणा

0
42

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अभिषेक सुराणा ने किया बीएलओ व सुपरवाईजर प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण, दिए निर्देश

चूरू। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली तथा निर्वाचन विभाग, राजस्थान के जिले में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में समस्त बीएलओ एवं सुपरवाईजर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को चूरू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चूरू पंचायत समिति सभागार में चल रहे बीएलओ व सुपरवाईजरों के प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण किया तथा समुचित निर्देश दिए। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी सुराणा ने कहा कि मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ की भूमिका अहम है। इसलिए सभी बीएलओ एसआईआर दायित्वों का करें समुचित निर्वहन करें। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं शुद्धता पर विशेष बल देते हुए कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। उन्होंने सभी बीएलओ एवं सुपरवाईजरों को निर्देश दिए कि एसआईआर अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियां समयबद्ध हों तथा किए जाने वाले कार्यों के बारे में स्पष्टता रहे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सुनील कुमार ने प्रशिक्षण की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर सोमेश कुमार शर्मा, भानू प्रकाश शर्मा, विजय कुमार, संजीव कुमार व मदन लाल ने प्रशिक्षण दिया।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here