अभिभावकों —शिक्षकों के मध्य हुआ शैक्षणिक उन्नयन के लिए सकारात्मक संवाद
चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में गुरुवार को जिले के 1417 राजकीय विद्यालयों में मेगा पीटीएम अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। मेगा पीटीएम में शैक्षणिक उन्नयन के लिए अभिभावकों —शिक्षकों के मध्य सकारात्मक संवाद हुआ। मेगा पीटीएम में पोस्टर व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाल संसद, मेरा अधिकार, मेरी आवाज, शैक्षिक फिल्म स्क्रीनिंग व चर्चा, मिड डे मील के अन्तर्गत विद्यार्थियों को क्षेत्रीय परिवेश के अनुसार स्पेशल डाइट आदि कार्यक्रम किए गए। मेगा पीटीएम में जिला एवं ब्लॉक के समस्त अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण व भ्रमण किया गया। सीडीईओ गोविन्द सिंह राठौड़ ने एमजीजीएस गांधी बस्ती सुजानगढ़ व राउमावि नंबर 22 सुजानगढ़ का निरीक्षण किया तथा उपस्थित अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के साथ संवाद किया तथा बोर्ड परीक्षा परिणाम की गुणात्मक वृद्धि, विद्यालयों में भौतिक संसाधनों की उपलब्धता एवं उनके समुचित उपयोग के बारे में जानकारी दी एवं अभिभावकों को विद्यालय से सक्रिय रूप से जुड़े रहने हेतु जागरूक किया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक संतोष कुमार महर्षि ने राउमावि राणासर, बालरासर आथूणा एवं एमजीजीएस नंबर 15 चूरू का निरीक्षण किया तथा एडीपीसी सरिता आत्रेय ने राबाउमावि पारख चूरू का निरीक्षण किया एवं समस्त जिला एवं ब्लॉक अधिकारियों ने विद्यालयों का भ्रमण कर संबंलन प्रदान किया।











