देश में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समरसता के संवाहक थे सरदार पटेल : सहारण

0
43

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में सरदार@150 एकता समारोह अंतर्गत जिला मुख्यालय पर निकाली पदयात्रा, चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला ​कलक्टर अभिषेक सुराणा, एडीएम अर्पिता सोनी सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत

चूरू। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में सरदार@150 एकता मार्च समारोह अंतर्गत शुक्रवार को चूरू जिला मुख्यालय पर पदयात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, एडीएम अर्पिता सोनी, एसीईओ दुर्गा ढाका, डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, डीईओ माध्यमिक संतोष महर्षि आदि ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को जिला खेल स्टेडियम से रवाना किया। पदयात्रा जिला खेल स्टेडियम से प्रारंभ होकर पंखा सर्किल से आपणी योजना कार्यालय होते हुए वापस जिला खेल स्टेडियम पहुंची। पदयात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के आदर्शों पर चलते हुए “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारे लगाए और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।इस मौके पर चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल देश में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समरसता के संवाहक थे। सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महानायक के बलिदान, समर्पण और नेतृत्व के कारण ही आज भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा है। सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर भारत की एकता को साकार किया, उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ​नेतृत्व में आत्मनिर्भर व विकसित भारत के संकल्प पर काम किया जा रहा है। आने वाला समय युवाओं का है। युवा राष्ट्रीय एकता व अखंडता की भावना को आत्मसात करें तथा आत्मनिर्भर व विकसित भारत की संकल्पना को साकार करें। जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि राष्ट्रीय एकता हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है और हर नागरिक को इसे बनाए रखने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। देश की एकता व अखंडता के लिए हम सभी हाथ से हाथ मिलाकर खड़े रहें। आर्य ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन त्याग, निष्ठा और दृढ़ इच्छाशक्ति का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भारत की युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर जिम्मेदारी, ईमानदारी और सेवा के मूल्यों को अपनाना चाहिए।जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बताया कि सरदार@150 एकता समारोह का उद्देश्य युवाओं को सरदार पटेल के योगदान से अवगत कराना और समाज में एकजुटता की भावना को सशक्त बनाना है। भारत आने वाले 25 वर्षों में 10 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अखिल भारतीय सेवाओं सहित मजबूत प्रशासनिक तंत्र भारत को दिया है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के जीवन से हमें यह सीख मिलती है कि किसी भी राष्ट्र की नींव उसकी एकता और अखंडता में निहित होती है। उन्होंने जिस दूरदर्शिता और कठोर निर्णयों के माध्यम से भारत का राजनीतिक एकीकरण किया, वह आधुनिक भारत की आत्मा है।विधायक सहारण ने एकता, जिला प्रमुख आर्य ने आत्मनिर्भर व स्वदेशी अपनाने तथा जिला कलक्टर सुराणा ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।इस मौके पर सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत, सूर्यकांत चोटिया, भास्कर शर्मा, सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी, गोपाल बालाण, जयप्रकाश सहित अन्य मौजूद रहे। पदयात्रा में स्काउट गाइड, माय भारत वॉलिंटियर, एनएसएस, विद्यार्थी, पुलिस जवानों व आमजन ने भाग लिया।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here