
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय गणपति नगर स्थित राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का 150वां जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मनाया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने विद्यार्थियों से सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर एकता व भाईचारे के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत व परिश्रम के साथ आगे बढने पर बल दिया। कार्यक्रम प्रभारी ने बताया कि उक्त अवसर पर विद्यालय स्तरीय देश की एकता व अखंडता में सरदार पटेल का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में रेखा कुमावत, देव कटारिया, भूमिका, क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय विजता रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़, निधि सिहाग, मंगलाराम जांगिड़, सुधीर शर्मा, मनीष सैनी मौजूद रहे।












