सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए तीन से 18 नवंबर तक होगा शिविरों का आयोजन

0
17

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सीएसआर योजनान्तर्गत पाॅवर ग्रिड काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया के सहयोग से दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए वयोश्री योजना एवं एडिप योजनान्तर्गत पंचायत समितिवार आंकलन शिविरों का आयोजन तीन से 18 नवंबर तक किया जा रहा है। विभाग के सहायक निदेशक डॉ. पवन पूनियां ने बताया कि तीन नवंबर को खेतड़ी, चार नवंबर को सिंघाना, छह नवंबर को बुहाना, सात नवंबर को सूरजगढ़, 10 नवंबर को पिलानी 11 नवंबर को चिड़ावा, 12 नवंबर को अलसीसर 13 नवंबर को मंडावा, 14 नवंबर को नवलगढ़, 17 नवंबर को उदयपुरवाटी एवं 18 नवंबर को झुंझुनूं में आयोजित किए जा रहे है। सभी शिविर संबंधित पंचायत समिति के सभागार में सुबह 9.30 से शाम चार बजे तक आयोजित होगे। चिह्निकरण एलिम्को टीम द्वारा किया जाएगा। जो पात्रातानुसार सहायक उपकरण की अभिशंषा करेगी। शिविरों में दो योजनाओं के सहायक उपकरणों के लिए चिह्निकरण करवाया जाएगा। इसमें वृद्धजनों के लिए राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत वृद्धजनों को व्हील चेयर, कमर एवं हाथ-पैर पट्टे, बेल्ट, वॉकर, वॉकिंग स्टिक, चश्मा, दांत, श्रवण यंत्र, कमोड युक्त व्हील चेयर इत्यादि के आवश्यक उपकरणों के लिए चिह्निकरण किया जाएगा। शिविर में दिव्यांगजनों के लिए एडिप योजना के तहत 60 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों के लिए मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल (बैटरी द्वारा संचालित) का चयन किया जाएगा। बच्चों एवं चलने में पूर्णत अक्षम दिव्यांगजनों के लिए सीपी चेर, दृष्टि बाधितों के लिए स्मार्ट फोन, स्मार्ट केन (सेंसर युक्त छड़ी) एवं सुनने में अक्षम दिव्यांगजन को श्रवण यंत्रों सहित अन्य उपकरणों के लिए भी चिह्नित किया जाएगा। शिविर में वृद्धजन को अपने साथ आधार कार्ड (60 वर्ष एवं अधिक आयु वर्ग के वृद्धजन) एवं आय प्रमाण पत्र अथवा पेंशन प्रमाण पत्र संबंधित दस्तावेज साथ लेकर आने होंगे एवं दिव्यांगजन को यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड एवं आय प्रमाण पत्र अथवा पेंशन प्रमाण पत्र संबंधित दस्तावेज की आवश्यकता रहेगी।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here