जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा तथा उद्योग संवर्धन व आतंरिक व्यापार विभाग सीएनओ उप सचिव रवि किरण ने जलशक्ति मंत्रालय की योजनाओं की समीक्षा की, दिए आवश्यक निर्देश
चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा तथा जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय नोडल अधिकारी व उद्योग संवर्धन व आतंरिक व्यापार विभाग उप सचिव रवि किरण ने चूरू जिले में संचालित जल शक्ति अभियान-कैच द रैन तथा जन भागीदारी से संबंधित समस्त परियोजनाओं के मानसून पश्चात की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर सुराणा ने जल प्रदाय योजनाओं की समुचित मॉनीटंरिग कर अपेक्षित प्रगति जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण गतिविधियों को बढ़ावा दें तथा आमजन की भागीदारी बढ़ाएं। सीएनओ रवि किरण ने कहा कि जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पेयजल स्वच्छता के लिए जागरूकता बढाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल के उपयोग के बारे में जागरूक करें। इसी के साथ गांवों में पेयजल की जांच के लिए दिए जाने वाले किट नियमित रूप से वितरित करते हुए समुचित उपयोग के बारे में जानकारी दी जाए व समय-समय पर इन गतिविधियों की समस्त निगरानी रखी जाए।उन्होंने कहा कि जलप्रदाय योजनाओं के कार्यों की समुचित मॉनीटरिंग की जाए तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों में गति लाएं। सतही व वर्षाजल के संरक्षण को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले व मानसून के बाद की स्थिति का समुचित एनालिसिस करें तथा विभागों के बीच बेहतरीन समन्वय रहे। जिला कलक्टर अभिषेक सुराना ने अधिकारियों को समुचित दिशा— निर्देशों की पालना किए जाने के निर्देश दिए।एसीईओ दुर्गा ढाका ने बैठक का संचालन करते हुए समुचित जानकारी दी। बैठक के दौरान कृषि, वाटरशेड, वन, पीएचईडी, भूजल व उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।














