प्रदेश सचिव मुस्ताक खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर किया सम्मान, डोटासरा के स्वागत में उमड़ा उत्साह
चूरू। रविवार को सर्किट हाउस के सामने प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा निजी कार्य से तारानगर जाते समय चूरू पहुंचे जहां प्रदेश सचिव मुस्ताक खान के नेतृत्व में डोटासरा का शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास सहारण, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश ढूकिया, कांग्रेस नेता अब्दुल लतीफ कारी, लोहिया कॉलेज पूर्व महासचिव पुलकित चौधरी, युवा नेता तौफीक खान मिटकी, छात्र नेता फरमान खान, पार्षद प्रतिनिधि फारुक खान, आदिल गौरी, युवा नेता सुफियान झारीया, मुदस्सर खान, समीर खान ,रोहन स्वामी, नवीन, अमित, रोहित डीगला, राकेश कस्वां, गोवर्धन, साहिल तंवर, बिज्जु, खुशी मोहम्मद, मोहम्मद अली, सतार खान, यूसुफ चौहान, अंजार अली, अजीज अली, मकसूद खान, अनवर तगाला, प्रमोद ढूकिया, मोहम्मद अली कुरैशी, अनिरुद सिंह, सोयल खान, आबिद खान, आवेश खान, शाहील, अदनान खान, अरमान खान, समीर, अरबाज खान, शाहबाज खान, मोहसिन खान आदि ने डोटासरा का माला पहनाकर स्वागत किया।











