लायंस क्लब चूरू ने धन संग्रह कार्यक्रम में जुटाई 2.25 लाख की राशि

0
108

दीपावली पर हुआ विशाल लक्की ड्रा, समाजसेवा के लिए किया जाएगा उपयोग

चूरू। लायंस क्लब चूरू की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धन संग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत लगभग 2.25 लाख रुपये की धन राशि एकत्रित की गई। इस राशि का उपयोग क्लब की स्थायी सेवा गतिविधियों व अन्य जनसेवा कार्यों में किया जाएगा। इस दौरान दीपावली के शुभ अवसर पर सोमवार को विशाल लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सदस्यों व शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम प्रभारी व प्रांतीय सचिव लायन बालकिशन राजगढ़िया ने कहा कि लायंस क्लब का यह वार्षिक धनसंग्रह कार्यक्रम केवल आर्थिक योगदान का माध्यम नहीं, बल्कि समाजसेवा के प्रति समर्पण की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष क्लब के सदस्यों और समाज के सहयोग से जो राशि एकत्रित होती है, वह जरूरतमंदों की सहायता, नेत्र ज्योति पुनः प्राप्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य शिविरों, पर्यावरण संरक्षण और अन्य स्थायी सेवा प्रकल्पों में उपयोग की जाती है। उन्होंने सभी सदस्यों एवं दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “सेवा ही लायंस का धर्म है, और चूरू क्लब ने हमेशा इस आदर्श को कर्म के रूप में माना है। क्लब अध्यक्ष लायन राजीव शर्मा ने सभी सहयोगी सदस्यों व नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लायंस क्लब सदैव समाजहित में सक्रिय रहकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देता रहेगा। इस अवसर पर क्लब सचिव लायन संजीव कुमार वर्मा, एमजेएफ लायन चन्द्रशेखर अग्रवाल, स्नेहलता अग्रवाल, लायन शैलेन्द्र माथुर, रामचंद्र राजोतिया, सुनील रंजन टकणेत, मनोज जांगिड़, आबिद खान, महेंद्र धानुका, मुकुल सिगतिया, दीनदयाल सैनी, अशोक जांगिड़, कमल जांगिड़, विजय इसरानी, पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया, डॉ. मुस्कान राजगढ़िया सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जॉन चेयरमैन चंदप्रकाश खत्री ने किया।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here