









झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की ओर से बुधवार को चूरू रोड पे स्थित बड़गुर्जर ऑटोमोबाइल पर देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद अशफाक उल्ला खां की जन्म जयंती पर फूल चढ़ा कर खिराजे अकीदत पेश की। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान ने कार्यकर्ताओं को बताया कि महान क्रांतिकारी अमर शहीद अशफाक उल्ला खां की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन करते है। उन्होंने अपने जीवन का बलिदान देकर आजादी की मशाल को प्रज्जवलित किया और हिंदू—मुस्लिम एकता की अमर मिसाल पेश की। उनका साहस, त्याग और देशभक्ति हम सब के प्रेरणा स्रोत है। इस अवसर पर मोर्चे के जिला मंत्री हाजी मोहम्मद अयूब इकबाल खान, मोर्चे के नगर मंडल अध्यक्ष खलील सिलावट, उस्मान गनी लादूसरिया, आजम राठौड़, अब्दुल जब्बार अब्बासी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।











