आरएएस में चयनित प्रवीण को किया सम्मानित
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पूर्व विधायक एवं भाजपा के किसान नेता शुभकरण चौधरी ने आरएएस में चयनित उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव निवासी प्रवीण कुमार का सम्मान किया है। जिला मुख्यालय के रोड नंबर तीन पर स्थित पूर्व विधायक चौधरी के आवास पर प्रवीण कुमार का सम्मान किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक चौधरी ने कहा कि मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं है। यदि हम पूरी लगन के साथ लक्ष्य के लिए मेहनत करते है। तो वो अवश्य मिलती है। उन्होंने प्रवीण की सफलता पर खुशी जताई और कहा कि अन्य युवाओं को भी इससे प्रेरणा मिलेगी। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनियां समेत अन्य मौजूद थे। आपको बता दें कि प्रवीण कुमार गांव रघुनाथपुरा के गिरधारीलाल मंडीवाल के पुत्र है। प्रवीण के पिता गिरधारी लाल पूर्व सैनिक हैं। माता राधा देवी गृहिणी हैं। प्रवीण की शादी बाकरा की रचना के साथ हुई। प्रवीण का कहना है कि सफलता के लिए नियमित पढ़ाई जरूरी है। मोबाइल से दूर रहें।