त्योहारी सीजन पर खाद्य सुरक्षा टीम की रतनगढ में कार्रवाई

0
42
Screenshot

खाद्य सामग्री के 8 नमूने लिए, 190 लीटर रिफाइंड तेल जप्त व 30 लीटर चासनी नष्ट करवाई

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम ने त्योहारी सीजन पर ‘शुद्ध आहार— मिलावट पर वार’ अभियान के तहत गुरुवार को रतनगढ़ में कार्रवाई की। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन बाजिया व रतनसिंह गोदारा की टीम ने रतनगढ में छप्पन भोग स्वीट्स से मिल्क केक, अजितसरिया ट्रेडिंग कंपनी से घी, चिमनलाल श्याम सुन्दर से सोयाबीन तेल, पेड़ीवाल ट्रैडर्स से मावा, रतनलाल अशोक कुमार से काजू, गोवर्धनलाल रंगलाल से घी, घासीराम परमेश्वर लाल से मैदा तथा कमल एजेंसी से घी का नमूना लिया। इसी क्रम में 190 लीटर रिफाईंड सोयाबीन तेल सीज किया। इसके अलावा 30 लीटर दूषित चासनी नष्ट करवाई ।उन्होंने बताया कि व्यापारियों को शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने के लिए पाबंद किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन बाजिया ने बताया कि नमूनों को प्रयोगशाला जयपुर में जांच के लिए भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here