500 किमी, 5 दिन, अटूट श्रद्धा, चरखी दादरी के तीन भक्तों की प्रेरणादायक उपलब्धि
सूरजगढ़। हरियाणा के चरखी दादरी निवासी 63 वर्षीय नरेंद्र मित्तल ने अपने दोस्तों 52 वर्षीय जयभगवान महलान और 51 वर्षीय श्रीभगवान शर्मा के साथ साइकिल से 500 किलोमीटर की धार्मिक यात्रा पूरी कर उम्र को चुनौती दी है। पांच दिनों में पूरी हुई यह यात्रा श्रद्धा, फिटनेस और दृढ़ संकल्प का अनूठा संगम है। तीनों भक्तों ने शुक्रवार को चरखी दादरी से साइकिल यात्रा शुरू की। सालासर बालाजी, खाटूश्यामजी, जीणमाता और झुंझुनूं में राणी सती दादी के दर्शन कर वे सूरजगढ़ पहुंचे। प्रतिदिन 100-110 किलोमीटर साइकिल चलाकर उन्होंने यह दूरी तय की। नरेंद्र मित्तल ने बताया कि हमने 2015-16 में भी यह यात्रा की थी। दस साल बाद फिर से यह अनुभव रोमांचक रहा। वे नियमित रूप से 4-5 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं, जिससे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों को लाभ होता है।यह यात्रा बिना प्रचार के पूरी हुई, जो युवाओं के लिए प्रेरणा है। सूरजगढ़ में स्थानीय लोग उनकी हिम्मत की सराहना कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह उपलब्धि साबित करती है कि इच्छाशक्ति उम्र पर भारी है। यह कहानी स्वस्थ जीवनशैली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है, जो सूरजगढ़ और चरखी दादरी के लिए गर्व का विषय है।