चिड़ावा में सफाई—रोशनी व्यवस्था ठप

0
8
Screenshot

भूकर ने चेताया, दो दिन में सुधारो हालत, वरना देंगे धरना

चिड़ावा । कस्बे में सफाई और रोशनी व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी हुई है। दिवाली के बावजूद नगरपालिका का कोई ध्यान नहीं है। चेयरमैन सुमित्रा सैनी की बात हो या फिर ईओ रोहित मील की। दोनों ही संभवतया इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। गत दिनों सड़कों के गड्ढों को सही करवाने के लिए सैनी और मील बाजारों की सड़कों पर दिखाई दिए थे। लेकिन उनका काम शुरू होता। उससे पहले ही युवा नेता पूर्व पार्षद सुरेश भूकर ने अपने खुद के पैसों से सड़कों का पेचवर्क करवा दिया। लेकिन दिवाली के बावजूद अब सफाई और रोशनी व्यवस्था ना होने के कारण भूकर ने चेताया है कि दो दिनों में यदि कस्बे की सूरत नहीं बदली तो वे नगरपालिका के सामने धरना देंगे। भूकर ने बताया कि उन्हें अफसोस होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत का सपना है। हर साल लाखों—करोड़ों रूपयों का बजट सफाई के लिए आता है। लेकिन दिवाली जैसे त्यौहार पर भी नगरपालिका शहर को साफ नहीं रख पा रही है। जो विडंबना है।

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here