झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सेठ हरिप्रसाद शाह पुत्र स्व. सांवरमल शाह द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छापोली में ढाई लाख रूपए के कार्य करवाए गए। इनमें 1.40 लाख सीसीटीवी कैमरे तथा 1.10 लाख रूपए की लागत से बंदरों से सुरक्षा के लिए लोहे का जाल लगवाया गया। भामाशाह हरिप्रसाद शाह के बड़े भाई शंकरलाल शाह की देखरेख में यह कार्य संपन्न हुआ। जबकि प्रेरक अनिता शर्मा रही। विद्यालय परिवार ने भामाशाह परिवार का आभार जताया है।