झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सेठ नेतराम मघराज टीबड़ेवाला राजकीय महिला महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं कॅरिअर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में दो व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रथम व्याख्यान अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष में सहकारिता विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं एवं सदस्यता विषय पर आयोजित किया गया। जिसमें सुमन चाहर उप निदेशक ने सहकारिता विभाग की विभिन्न छात्रहित से जुड़ी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। संदीप शर्मा प्रबंधक व सत्यवीर सिंह ने छात्राओं को प्राथमिक सहकारी संस्थाओं में सदस्यता के लिए प्रोत्साहित किया। दूसरा व्याख्यान साइबर सुरक्षा विषय पर आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. रोहिताश कुमार ने छात्राओं को साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करवाया। अंत में प्राचार्य प्रोफेसर रामकुमार सिंह ने दोनों विषय पर अपना संक्षिप्त उद्बोधन दिया। जिसमें छात्राओं को सहकारी आंदोलन एवं सहकारिता के विकास के बारे में अवगत कराया एवं साइबर सुरक्षा की भी जानकारी दी। इस कार्यक्रम का संचालन सुनिता कुमारी ने किया एवं अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।