झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत मान नगर कांग्रेस कार्यालय में झुंझुनूं ब्लॉक कांग्रेस व गिडानिया ब्लॉक कांग्रेस की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान पुष्पा चाहर ने की। जबकि विधानसभा प्रभारी इस्लाम खान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। बैठक में राहुल गांधी द्वारा भाजपा की तथाकथित वोट चोर नीति के खिलाफ चलाए जा रहे इस राष्ट्रीय अभियान को गति देने पर चर्चा हुई। उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अभियान के समर्थन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए भाजपा सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध किया। इस अवसर पर पीसीसी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों, नगर अध्यक्षों व वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हस्ताक्षर अभियान के फॉर्मेट वितरित किए गए। कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लोगों तक इस अभियान को पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया। कांग्रेस की विभिन्न इकाइयों यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी और सदस्यगणों ने एकजुट होकर विधानसभा क्षेत्र झुंझुनूं में करीब 10000 से अधिक हस्ताक्षर एकत्रित करने का संकल्प लिया। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस झुंझुनूं अध्यक्ष अजमत अली, सुमेर सिंह महला, खलील बुडाना, तैयब अली, प्रदीप कुमार सैनी, मदनलाल सैनी, इकबाल मलवान, अयूब कबाड़ी, तौफिक रहमानी, राकेश झाझड़िया, राकेश राहड़, सद्दरुद्दीन ठेकेदार, मेहमूद सैयद, कुड़ाराम धींवा, जुबैर सैयद, सलीम चेजारा, खलील चेजारा, रणजीत चंदेलिया, जगदीश सिहाग, मुराद, रियाज चायल, राजकुमार डिग्रवाल, रामोतार मेघवाल, राजेश पूनियां, राजेंद्र चाहर, लालचंद सैनी और श्यामलाल सैनी सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प दोहराया कि झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा की नीतियों के विरुद्ध जनजागरण जारी रखा जाएगा।