सोती के ग्रामीणों ने प्रधान पुष्पा चाहर और सरपंच शांति देवी का जताया आभार
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के गांव सोती के गुर्जरों की ढाणी में वर्षों से क्षतिग्रस्त सड़क को अब नया रूप देते हुए निर्माण कार्य को अमली जामा पहनाया गया है। जी हां, मोहल्ले में टूटी हुई दोनों तरफ की सड़क पर अब इंटरलोक लगाए गए हैं। जनवरी माह में किए गए झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर और सरपंच शांति देवी ने अपने वादे को पूरा करते हुए स्वीकृत करवाएं इंटरलोकिंग को अब टूटी सड़क पर जड़वाकर उसे नया रूप दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षा पहले बनाई गुर्जरों की ढाणी में सीमेंटेड सड़क एकदम से टूट चुकी थी। इससे यहां से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। जिसको लेकर कुछ महीनों पहले ग्रामीणों ने गांव में सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला के आयोजित कार्यक्रम में इस समस्या से अवगत कराने पर झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर ने मंच से ही इस सड़क की दुर्दशा सुधारने की घोषणा कर दी थी। जिसके लिए नए साल पर बजट जारी कर इंटरलोकिंग निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। जिससे टूटी हुई सड़क की दशा सुधर गई है। इधर ग्रामीणों ने मोहल्ले की टूटी सड़क की जगह नई सड़क बनवाने पर सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला, झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर, प्रतापपुरा सरपंच शांति देवी, पूर्व सरपंच महेशचंद्र चाहर, युवा नेता सचिन कांटीवाल का आभार जताया है।