झुंझुनूं। अजीत जांगिड़
वर्षा टीटी कॉलेज में करवा चौथ पर्व के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित हुई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम शुरू हुआ। प्रतियोगिता प्रभारी प्रोफेसर सुमन झाझड़िया ने बताया कि त्योहार और पर्व हमारी संस्कृति का हिस्सा है। इसलिए ऐसी प्रतियोगिताएं ना केवल कला और कौशल को निखारती है। बल्कि संस्कृति को बढ़ावा देती है। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की बीएड प्रशिक्षु छात्राओं ने एक से बढ़कर एक अलग-अलग डिजाइन में मेहंदी रचाकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।