ब्राह्मण समाज सभी जाति, वर्गों व सम्प्रदायों को देता है सम्मान- कमलकांत शर्मा

0
3

ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में सौंपा ज्ञापन

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की घटना पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में ब्राह्मण समाज ने विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा की अगुआई में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर अरुण गर्ग को ज्ञापन सौंपा गया। जानकारी देते हुए विप्र फाउंडेशन के जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की घटना में अधिवक्ता प्रशांत भूषण द्वारा ब्राह्मण समाज को घसीटना उनकी ओछी मानसिकता का परिचायक है। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज एक मर्यादित व सभ्य शिक्षित समाज होने के साथ सभी जातियों, वर्गों व सम्प्रदायों को सम्मान देकर साथ में लेकर चलने वाला समाज है। लेकिन कुछ समय से एक सोची समझी रणनीति के तहत ब्राह्मण समाज को लगातार निशाने पर लिया जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ब्राह्मण समाज के खिलाफ गलत टिप्पणी कर सुर्खियां बटोरने का कार्य किया जा रहा है। ज्ञापन में अधिवक्ता प्रशांत भूषण की बार एसोसिएशन की सदस्यता समाप्त करने की मांग करते हुए विप्र समाज ने कहा कि प्रशांत भूषण अपने कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा ब्राह्मण समाज न्याय के लिए आंदोलन करेगा। इस अवसर पर विफा संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, जिला महामंत्री वशिष्ठ कुमार शर्मा, संरक्षक एडवोकेट सुशील कुमार जोशी, रामगोपाल शर्मा बीएमएस, कोषाध्यक्ष राकेश सहल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा बगड़, जिला मंत्री रमेश चौमाल, नगर अध्यक्ष अनिल जोशी, पंडित हरिकिशन शुक्ला, चंद्रप्रकाश शुक्ला, सुरेश तिवारी, गोपीराम पुरोहित, चंद्रप्रकाश जोशी, शिक्षाविद् श्यामसुंदर दाधीच, एडवोकेट कमल शर्मा, एडवोकेट पंकज बावलिया, विनोद शर्मा सहित ब्राह्मण समाज के गणमान्य जन उपस्थित थे।

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here