खिरोड़।धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में चल रहे ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान प्रमुख उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के महंत स्वामी अश्विनी आचार्य ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम का प्रमुख उत्सव कल्याण उत्सव के रूप में मनाया गया। इस दौरान भगवान श्री वेंकटेश की खास चौक से श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर में धूमधाम से बारात निकाली गई। इसके बाद लक्ष्मी-वेंकटेश व गोदा-रंगनाथ का पानी ग्रहण संस्कार संपन्न हुआ। इस दौरान संत महात्माओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोहार्गल धाम के सूर्य मंदिर के महंत अवधेशाचार्य महाराज, महावीर जती महाराज, कोट बांध की साध्वी डॉ. योगश्री नाथ महाराज, रामपाल महाराज, राम प्रपन्नाचार्य महाराज, गोपालदास महाराज सहित विभिन्न संत महात्माओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमाधोपुर मंडल, टोडी माधोपुरा मंडल एवं सीकर महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री वेंकटेश की विशेष पूजा अर्चना के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेष पूजा अर्चना के साथ-साथ हवन इत्यादि धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए। पूर्णाहुति एवं आरती में सैंकड़ों की संख्या में सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गए। कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।