विधायक हरलाल सहारण के नेतृत्व में मनाया गया जन्मदिन, पार्टी नेताओं ने दी शुभकामनाएं
चूरू। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा का जन्मदिन सोमवार को चूरू में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के आवास पर विधायक हरलाल सहारण के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।कार्यक्रम में विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि बसंत शर्मा ने तीसरी बार पार्टी की कमान संभालकर संगठन को मजबूती प्रदान की है। उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का उल्लेख करते हुए बताया कि चूरू जिले ने इस अभियान में राज्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।प्रदेश मंत्री डॉ. वासुदेव चावला ने कहा कि बसंत शर्मा का सहज और समर्पित नेतृत्व सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक है। राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओम सारस्वत ने उन्हें पार्टी की एकजुटता और परिवारभाव को मजबूत करने वाला नेता बताया।अणुव्रत समिति की ओर से भी बसंत शर्मा का अभिनंदन किया गया। रचना कोठारी ने उन्हें समिति की ओर से दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया और मुंह मीठा कराकर बधाई दी।जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने इस अवसर पर “एक वृक्ष मां के नाम” कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया और सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का स्नेह ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है।कार्यक्रम में जिला महामंत्री अभिषेक चोटिया, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र काछवाल मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, धर्मेन्द्र राकसिया, नेताप्रतिपक्ष विमला गढ़वाल, भण्डार चेयरमेन मोहन गढ़वाल, महेश मिश्रा, भाजयुमो जिला महांमंत्री जयपाल िंसह टकणेत, ओम इन्दोरिया, श्रीराम पीपलवा, सीपी शर्मा, रमेश शर्मा, नीरज जांगिड़, नोमान खांन, रचना कोठारी, नितिन बुन्देला, आकाश सैनी, सुनील ढाका, असगर अली जोईया, पार्षद लिखमीचन्द प्रजापत, मनोज गढ़वाल, करणीसिंह रायपुरिया सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा को मुंह मिठा करवाकर बधाई व शुभकामनाऐं दी।