चूरू। गांव घांघू के मोहम्मद अजीज ने 69 वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी प्रतियोगिता अंडर 14 में फाइनल विजेता रही टीम में प्रतिनिधित्व कर गौरवान्वित किया है।वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शफी मोहम्मद ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा तैयार किये गए खेल मैदान पर तैयारी कर निकले मोहम्मद अजीज ने प्रतियोगिता में बेहतर आल राउंड प्रदर्शन किया जिससे चूरू ज़िला टीम विजेता बनी है। उल्लेखनीय है कि मोहम्मद अजीज स्वाधीनता सेनानी इस्माइल खान के प्रपौत्र तथा पूर्व पंचायत समिति सदस्य यूनुस अली के पौत्र हैं। शफी मोहम्मद ने बताया कि घांघू के दो खिलाड़ियों ने अंडर 19 टीम में जिला टीम का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने बताया कि मोहम्मद अयान और मोहम्मद शाहिद ने राज्य स्तरीय अंडर 19 टीम में ज़िले का प्रतिनिधित्व कर गौरवान्वित किया है।सरपंच विमला देवी सहित गांव के गणमान्य लोगों ने बच्चों की इस सफलता पर बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि आने वाले समय मे ये बच्चे अधिक बेहतर प्रदर्शन कर गांव का नाम गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शफी मोहम्मद सहित बच्चों की तैयारी में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार जताया है।