जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देकर राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन, जन आंदोलनों के दमन के खिलाफ की नारेबाजी और निंदा प्रस्ताव पारित
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पर्यावरणविद वैज्ञानिक सोनम वांगचुक एवं अन्य लोगों की रिहाई एवं लद्दाख की जनता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सर्वहारा जन मोर्चा झुंझुनूं के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना व विरोध प्रदर्शन कर सभा का आयोजन किया गया। जिसके बाद जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। विरोध सभा में इंकलाब जिंदाबाद, सोनम वांगचुक को एवं अन्य लोगों को रिहा करो, तुरंत रिहा करो, लद्दाख की जनता को न्याय दो, लद्दाख की जनता जिंदाबाद, लद्दाख की जनता की मांगों को पूरा करो, के नारे हाथों में तख्तियां लिए हुए लगा रहे थे। विरोध सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जाने माने वैज्ञानिक पर्यावरणविद नेता सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार करना संवैधानिक अधिकारों पर कुठाराघात है और बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सोनम वांगचुक हमेशा ही जुल्म के खिलाफ जनता की आवाज बनते रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह लद्दाख को जब जम्मू कश्मीर से अलग किया था। तब उसको आगे चलकर विधानसभा बनाने की घोषणा की थी। परंतु पांच साल बाद भी अपना वादा पूरा नहीं किया गया। सोनम वांगचुक और लद्दाख की जनता को लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे। लेकिन सरकार आंदोलनकारियों की मांग को मानने की बजाए, आंदोलनकारियों पर गोलियां चलाई। जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 80 लोग घायल हो गए तथा 50 के लगभग लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। सरकार लद्दाख के लोगों के संसाधनों को कॉरपोरेट के हवाले करना चाहती है और जनता अपनी जीविका को बचाने के लिए संघर्षरत है। स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा की कोई गारंटी नहीं है। सरकार हर उस आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। जो जनसमस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन का रास्ता अपना रहें हैं। देश में भाजपा की फांसीवादी सरकार द्वारा हर जन आंदोलन का दमन किया जा रहा है। हम लद्दाख की मेहनतकश जनता के साथ एकजुटता से खड़े हैं तथा दमन का विरोध करते हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय प्रांगण में आरएसएस द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम का विरोध करने वालों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के खिलाफ सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। विरोध सभा को सर्वहारा जन मोर्चा के बजरंगलाल एडवोकेट, महेश चौमाल, क्रांतिकारी किसान यूनियन के संयोजक पोकरसिंह झाझड़िया, भीम आर्मी के शकील अहमद, मुस्लिम न्याय मंच के इमरान बड़गुजर, मालीराम वर्मा, महताबसिंह, फूलचंद बुडानिया, पितराम कालेर, लीलाधर डिग्रवाल, सहदेव कस्वां, बलवान बलवदा, कैप्टन मोहनलाल ने संबोधित किया। इस अवसर पर जगमालसिंह, लेखराम कालेर, किशनलाल नायक, दयानंद कालेर, महेंद्रसिंह चारावास, धर्मपाल डारा, रामनिवास बेनीवाल, रामनारायण झाझड़िया, उम्मेदसिंह कृष्णियां, रामप्रताप रेप्सवाल, बनवारीलाल नयासर, विक्रम ओला, शीशराम खीचड़, जगमालसिंह हनुमानपुरा, अस्मत अली, सुभाष कालेर, भागीरथ कपूरिया, श्यामसिंह चौराड़ी, गोपीराम डिग्रवाल, राजेंद्रकुमार, रामजीलाल झाझड़िया, राजवीर सोमरा, रणधीरसिंह झाझड़िया, उदयराम नायक, बचनसिंह मीणा के अलावा और लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सर्वहारा जन मोर्चा के बजरंगलाल एडवोकेट ने किया। जगमाल सिंह ने आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Churu Dandiya Fest Season 3 | Poster Launch & Press Meet | RJ Gracy, Aanchal Bhatt | 4 Oct 2025
शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति