महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शहर के सेठ नेतराम मघराज टीबड़ेवाला राजकीय महिला महाविद्यालय में गुरूवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने बड़े ही श्रद्धा भाव और उत्साह के साथ दोनों महान विभूतियों को स्मरण किया।कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद उपस्थितजनों ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की Iराष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता बाबल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का “सत्य” और “अहिंसा” का संदेश आज के युग में भी उतना ही प्रासंगिक है जितना उनके समय में था। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे गांधी जी के सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करें।भौतिक शास्त्र की सहायक आचार्य डॉ. मनीषा यादव ने दोनों महान नेताओं के जीवन के प्रेरणादायक प्रसंग साझा करते हुए छात्राओं को उनके आदर्शों से सीख लेने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आत्मबल, सादगी और सेवा का भाव इन नेताओं की पहचान रहा।कार्यक्रम अधिकारी कल्पना जानू और जगदीश कुमार ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन-दर्शन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इन नेताओं ने देश को केवल राजनीतिक रूप से नहीं, बल्कि नैतिक रूप से भी मजबूत किया।स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत महाविद्यालय परिसर में छात्राओं ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में सहभागिता की। उन्होंने महाविद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों की सफाई कर यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर छात्राओं ने स्वच्छता रैली भी निकाली, जिसमें हाथों में तख्तियाँ लिए, स्वच्छता के नारे लगाते हुए उन्होंने जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया। रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि “स्वच्छता तभी संभव है जब हर व्यक्ति स्वयं इसकी जिम्मेदारी ले।”कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी कल्पना जानू ने सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया और छात्राओं को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की सामाजिक चेतना और राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
चूरू के बागला स्कूल खेल मैदान में हुआ रावण दहन | विधायक हरलाल सहारण | Dussehra 2025
Churu Dandiya Fest Season 3 | Poster Launch & Press Meet | RJ Gracy, Aanchal Bhatt | 4 Oct 2025
शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति