चूरू डांडिया फेस्ट सीजन 3 का पोस्टर विमोचन, 4 अक्टूबर को होगा भव्य आयोजन

0
171

‘खम्मा घणी’ फेम आंचल भट्ट रहेंगी मुख्य आकर्षण, पारखों के नोहरे में शाम 5 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम

चूरू। शास्त्री मार्केट स्थित चूरू लाईब्रेरी में श्रीकेशवम इवेंट्स की ओर से आयोजित चूरू डांडिया फेस्ट सीजन 3 को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें डांडिया फेस्ट सीजन 3 के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान आरजे ग्रेसी ने बताया कि डांडिया फेस्ट सीजन 3 का आयोजन 4 अक्टूबर की शाम 5 बजे पारखों के नोहरे किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गीत खम्मा घणी की गायिका आंचल भट्ट रहेगी। कार्यक्रम में आरजे रामा, आरजे राहुल चार चांद लगाएंगे। प्रेस वार्ता में शुभम परनामी, टैगोर पब्लिक स्कूल से लक्ष्मीकांत ओझा, प्रवीण कुल्हरी, फौजी फर्नीचर हाउस से राकेश मुहाल, लक्ष्मी नारायण इंदौरिया, अरविंद, चूरू लाईब्रेरी से बीएन राजोतिया, प्रकाश सैनी, प्रवीण सैनी, पवन क्याल, पारस सरावगी, सीकर के डॉ. श्रीराम, रविकांत शर्मा व तपेश त्यागी, रेखा राजोतिया, संदीप जांगिड़, यश सैनी, मुकेश सैनी, नरेंद्र सैनी व शेर सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रवेश शाम 5 बजे से दिया जाएगा। संचालन विनोद सैनी ने किया।

चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here