राधारानी ग्रुप ने डांडिया रास किया
चिड़ावा।जन सेवा संस्थान की ओर से 12वें दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर रविवार को नई सब्जी मंडी स्थित पंडाल में भव्य डांडिया रास का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. नरेंद्र तेतरवाल, डॉ. अनिता पायल, समाजसेवी सुरेंद्र सैनी, समाजसेवी दिनेश दाधीच और अनिल कस्वां ने किया। सर्वप्रथम, पंडित सुनील शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माता रानी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवाई। इसके उपरांत, अतिथियों ने राधा रानी ग्रुप की महिलाओं के साथ मिलकर डांडिया रास का विधिवत शुभारंभ किया। राधा रानी ग्रुप की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सुंदर गरबा नृत्यों पर अपनी मनमोहक कला का शानदार प्रदर्शन किया। उनकी प्रस्तुति इतनी आकर्षक थी कि उपस्थित अन्य महिलाएं भी खुद को रोक नहीं पाईं और सभी ने उत्साहपूर्वक साथ में मिलकर डांडिया रास का आनंद लिया। पूरे परिसर में भक्ति और उल्लास का माहौल छाया रहा। इस कार्यक्रम में सरिता एवं सविता रोहिल्ला और राधा रानी ग्रुप मुख्य यजमान रहे, जिनकी ओर से माता रानी को विशेष प्रसाद अर्पित किया गया। जन सेवा संस्थान ने इस सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों, कलाकारों और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया।
चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल