चिड़ावा विद्या निकेतन स्कूल के छात्र प्रतीक डाबला ने फायरिंग में जीता गोल्ड

0
15

चिड़ावा। चिड़ावा विद्या निकेतन सीनियर सैकंडरी स्कूल के एनसीसी छात्र प्रतीक डाबला ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। एनसीसी सीटीआर द्वारा आयोजित 10 दिवसीय कैंप में प्रतीक ने ग्रुप फायरिंग प्रतियोगिता में झुंझुनूं जिले के 410 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। कैंप से लौटने पर संस्था के प्रदीप हिम्मतरामका ने सभी कैडेट्स का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्राचार्या खुशबू सैनी ने सभी एनसीसी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एनसीसी एनो लक्ष्मी ने बताया कि प्रतीक डाबला का चयन आगामी राष्ट्रीय कैंप के लिए हुआ है, जो उत्तराखंड में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के विमलेश, अंजना, कैलाश, मुन्नी,कृष्ण, योगिता, वंदना, नीलम, सुनीता, अक्षय पारीक सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे

चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here