69वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में झुंझुनूं एकेडमी की अंडर-19 गर्ल्स एंड बॉयज टीम चैंपियन

0
34

दोनों टीमों ने जीते 32 गोल्ड मैडल, गर्ल्स टीम से अर्चना, कृति श्री व्यास, हितांशी, अनुशी, बॉयज टीम से प्रियांशु, कार्तिक, ईशांत व अंशु का स्टेट के लिए चयन

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई स्कूल के विद्यार्थी बेहतर बोर्ड परीक्षा परिणाम देने के साथ-साथ खेलों में भी शानदार प्रदर्शन कर मैडल जीत रहे हैं। झुंझुनूं एकेडमी स्थित जीवेम क्रिकेट एकेडमी की अंडर-19 बाॅयज एंड गर्ल्स टीम ने शानदार प्रदर्शन कर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। जानकारी देते हुए क्रिकेट कोच कमलेश सैनी ने बताया कि मुकुंदगढ़ में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अंडर-19 बाॅयज एंड गर्ल्स दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल जीत कर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर 32 गोल्ड मैडल जीते हैं। कोच ने बताया कि बाॅयज टीम ने सात ओवर के मैच में उदयपुरवाटी स्कूल टीम पर एकतरफा जीत दर्ज की। वहीं गर्ल्स टीम ने रोमांचक मुकाबले में पीरामल स्कूल बगड़ टीम को हराया। जिला स्तरीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने पर बाॅयज टीम से प्रियांशु, कार्तिक, ईशांत, अंशु तथा गर्ल्स टीम से अर्चना, कृति श्री व्यास, हितांशी एवं अनुशी का स्टेट के लिए चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ी नागौर व बाड़मेर में स्टेट लेवल खेलेंगे। अंडर-14 आयु वर्ग में शिवम कुमार तथा अंडर-17 आयु वर्ग में अनुज लांबा का चयन स्टेट के लिए हुआ है। जो पाली व चुरू में अपना दमखम दिखाएंगे। अंडर-17 क्रिकेट में आयुष मौर्या ने सिल्वर तथा शिवम ने ब्रॉन्ज मैडल जीता। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जयपुर में आयोजित अंडर-19 गर्ल्स टीम में शानदार प्रदर्शन करने पर कृति श्री व्यास, अर्चना एवं निशा का चयन चैलेंजर ट्रॉफी के लिए हुआ है। सीनियर गर्ल्स टीम से जिले की टीम में अर्चना का चयन हुआ है। साथ ही कृति श्री व्यास का भी भीलवाड़ा की सीनियर टीम में चयन हुआ है। स्कूल निदेशक आकाश मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दोनों टीमों ने जिला स्तरीय चैंपियनशिप जीतकर अपने स्कूल, माता-पिता, परिवार एवं जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि जीवेम स्पोर्टस एकेडमी के खिलाड़ियों ने नेशनल लेवल क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है। जो जिले के लिए गर्व की बात है तथा 32 गोल्ड मैडल जीतना और आठ खिलाड़ियों का स्टेट के लिए चयन होना वास्तव में बड़ी उपलब्धि है। इस शानदार उपलब्धि के लिए झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन डाॅ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, स्कूल डायरेक्टर गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, स्कूल प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोजसिंह, हैड मिस्ट्रेस उमा शर्मा, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि ने क्रिकेट कोच कमलेश सैनी सहित सभी खिलाड़ियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here