झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महावीर इंटरनेशनल रानी अहिल्या वीरा केंद्र झुंझुनू द्वारा नेशनल वूमेन हेल्थ एवं फिटनेस डे विषय पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने, नियमित योगाभ्यास करने तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में व्याख्याता वीरा सुधा पूनियां ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सभी महिलाओं को वीरा आरती मूंड के सौजन्य निशुल्क सेनेटरी नेपकिन पैड वितरित किए गए। ताकि वे स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व को व्यवहार में ला सकें। इस अवसर पर वीरा आरती मूंड वीरा सेंटर अध्यक्ष, वीरा सुधा, वीरा सुलोचना जालान, वीरा सविता जांगिड़, शीला एवं काफी संख्या में वीराएं उपस्थित रही।