पुरस्कृत शिक्षक फोरम के जयसिंह धनखड़ अध्यक्ष व रामप्रताप सैनी सचिव बने

0
17

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला पुरस्कृत शिक्षक फोरम द्वारा जिला मुख्यालय स्थित पेंशनर समाज भवन में पेंशनर समाज जिलाध्यक्ष नेमीचंद पूनियां की अध्यक्षता व सीबीईओ खेतड़ी अनुकम्पा अरड़ावतिया के मुख्य आतिथ्य में शैक्षिक उन्नयन परिचर्चा व शिक्षक सम्मान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षक महेश कुमार सैनी, हरद्वारीलाल, सुशीला पूनियां, दिनेशकुमार, गजपालसिंह, डॉ. ज्ञानप्रकाश शर्मा का जिला फोरम द्वारा माला, शॉल, साफा व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। शैक्षिक उन्नयन परिचर्चा व शिक्षकों के सम्मान समारोह के उपरांत कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष जयसिंह धनखड़, सचिव रामप्रताप सैनी, कोषाध्यक्ष आनंदकुमार झाझड़िया, संरक्षक डॉ. पितरामसिंह गोदारा, प्रतापसिंह बुडानिया, चंद्रभानसिंह बिजारणियां, सलाहकार अनुकंपा अरड़ावतिया, रामावतार सैनी, शिवराम यादव, सभाध्यक्ष रामावतार मील, उपाध्यक्ष सुरेंद्रकुमार डूडी, सह सचिव डॉ. ज्ञानप्रकाश शर्मा, संगठन मंत्री बलवीरसिंह नेहरा, प्रांतीय प्रतिनिधि मुरारीलाल शर्मा, मीडिया प्रभारी अमरजीतसिंह, महिला मंत्री संगीता रानी, ब्लॉक अध्यक्ष झुंझुनूं बबिता कुमारी, खेतड़ी वेदप्रकाश आदित्य, बुहाना सुदेश कुमार यादव, सिंघाना हेतराम पायल, सूरजगढ़ महताब सिंह, पिलानी दिनेश कुमार, चिड़ावा राघवेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, अलसीसर तनसुखराम, नवलगढ़ रामावतार सबलानिया, उदयपुरवाटी सिकंदर, मंडावा पवन कुमार जांगिड़ को बनाया गया।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here