रतनगढ़, सुजानगढ़ और चूरू में आयोजित स्कूल और ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन


चूरू। हाल ही में रतनगढ़, सुजानगढ़ और चूरू में आयोजित विभिन्न स्कूल और ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट्स में शटल स्टार्स अकेड़मी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले अकादमी के कई खिलाड़ियों में से 5 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।कोच सौरभ स्वामी ने बताया कि खिलाड़ियों ने कठिन परिश्रम और अनुशासन के साथ प्रशिक्षण लिया है, जिसका परिणाम यह शानदार उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि अंडर-17 श्रेणी में मानव व देशराज, अंडर-14 श्रेणी में भुविक, ओपन अंडर-13 श्रेणी में अशोक, ओपन अंडर-11 श्रेणी में मानवित का चयन हुआ है।कोच सौरभ स्वामी ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह केवल शुरुआत है, और राज्य स्तर पर भी यह खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने अभिभावकों और अकादमी के सहयोगियों का भी आभार जताया।स्थानीय खेल प्रेमियों और अभिभावकों ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई है और सभी खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report












