नेत्रदान जागरूकता एवं स्वास्थ्य विषयक व्याख्यान का आयोजन

0
22

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान राज्य महिला नीति-2021 के अंतर्गत श्री राधेश्याम आर. मोरारका राजकीय महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ द्वारा नेत्रदान जागरूकता एवं स्वास्थ्य विषयक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय समुदाय में नेत्रदान तथा योग एवं ध्यान जैसे पारंपरिक स्वास्थ्य उपायों के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह न्यौला ने छात्राओं को प्राकृतिक चिकित्सा और ध्यान जैसी पद्धतियों को अपनाने तथा नेत्रदान के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता डाॅ. अनिता चिकित्सा अधिकारी ने नेत्रदान से जुड़ी भ्रांतियों पर चर्चा की तथा नेत्रदान को सबसे बड़ा महादान बताया। जो जरूरतमंदों की जिंदगी में उजाला लाता है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में योग, प्राकृतिक चिकित्सा एवं ध्यान विषय पर कुलदीप सिंह सिराधना द्वारा विशेष व्याख्यान दिया गया। उन्होंने कहा कि योग और ध्यान न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक संतुलन और सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा देते हैं। यदि युवा पीढ़ी इसे अपने जीवन का हिस्सा बना ले तो समाज में नई ऊर्जा और अनुशासन का संचार होगा। इस अवसर पर सभी संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आकांक्षा डूडी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में महिला प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. राजबाला ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here