मंत्री अविनाश गहलोत को ज्ञापन सौंपा

0
16

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
एनटीटी भर्ती 2018 पूरी करवाने की मांग लेकर बुधवार को झुंझुनूं जिला प्रभारी सामाजिक न्याय विभाग मंत्री अविनाश गहलोत को ज्ञापन सौंपा गया। एनटीटी जिलाध्यक्ष अनिल झाझड़िया ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग में एनटीटी भर्ती 2018 में 1350 पदों पर निकाली गई थी। उसमें 1040 नॉन टीएसपी 310 टीएसपी पदों पर भर्ती निकाली गई थी। जो अभी शिक्षा विभाग में भर्ती प्रक्रियाधीन है। जो सात साल से लंबित है इस भर्ती अब तक 958 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जा चुकी हैं। शेष पदों को जल्द भरने की मांग की गई व न्यायालय में पीपीटीसी, रामा कॉलेज व अन्य मामले लंबित हैं। उनकी जल्द सुनवाई करवाके उनके निस्तारण की मांग की गई। जिससे भर्ती जल्द पूरी हो सके। इस दौरान विष्णु शर्मा, अशोक कुमार, राजकुमारी महला अन्य अभ्यर्थी मौजूद रहे।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here