सोमसीसर ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन

0
15

सैकड़ों लोगों को मिली योजनाओं की सौगात,तारानगर क्षेत्र में हुआ जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक लाभ वितरण, 92 वर्षीय बुजुर्ग को मिला वृद्धावस्था पेंशन का लाभ

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में जिले की तारानगर पंचायत समिति की सोमसीसर ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया।प्रभारी अधिकारी विकास अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शिविर में सभी विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान पंचायती राज विभाग ने स्वामित्व योजना के तहत 20 प्रॉपर्टी कार्ड, राजस्व विभाग ने नामांतरण के 10, पेंशन के 05 प्रकरणों, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 92 वर्ष के बुजुर्ग को वृद्धावस्था पेंशन का सत्यापन करते हुए ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत सत्यापन का लक्ष्य प्राप्त किया। रसद विभाग ने केवाईसी और सीडिंग समेत कुल 78 मामलों का समाधान किया। स्वास्थ्य सेवाओं के तहत 110 लोगों की एनसीडी स्क्रीनिंग, पशुपालन विभाग द्वारा 227 से अधिक पशुओं का उपचार, आयुर्वेद विभाग द्वारा 50 मरीजों का इलाज, आईसीडीएस द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 03 पंजीयन किए गए। इस दौरान नायब तहसीलदार चन्द्रशेखर, ग्राम विकास अधिकारी बलवीर गुरूड़ा, कनिष्ठ सहायक मुकेश नायक, सुभाष पारीक, सहायक प्रोग्रामर राधेश्याम, सीएचओ तोलाराम, डॉ दूलीचंद ज्याणी, महिला सुपरवाइजर अनिता, कृषि पर्यवेक्षक मोनिका, पवन कुमार आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान | कांग्रेस का प्रदर्शन | सांसद, विधायक हुए शामिल | Churu Congress Rally

सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की तैयारी | राजेंद्र राठौड़ आवास पर अहम बैठक | BJP Churu News 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here